औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र में स्थित जिओ मोबाइल टावर में शनिवार को आग लग गई. इस भीषण आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
औरंगाबाद: JIO मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला - मोबाइल टावर में लगी आग
औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक जिओ टावर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
ग्रामीणों ने दी सूचना
जानकारी के अनुसार, जिओ मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई. आग की लपटें देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची, जहां दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. टावर में भीषण आग लगी थी. इसलिए इसे बुझाने में कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बड़ा हादसा टला
ओबरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आग भीषण थी. समय रहते दमकल को बुला लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है. ये आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी थी.