बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंधाधुंध फायरिंग से दहला औरंगाबाद का बेला गांव, दहशत में लोग - हड़कंप

ग्रामीणों का आरोप है कि घटनाक्रम के समय पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस भी इनके साथ मिली हुई है.

फायरिंग

By

Published : Apr 15, 2019, 11:46 AM IST

औरंगाबाद:जिले के उपहारा थाना क्षेत्र स्थित बेला गांव में अचानक 5 राउंड फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने गांव में पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में डर का माहौल है.

क्या है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुगोला कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी तभी कुछ अज्ञात लोग राइफल और पिस्टल से लैस होकर वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि घटनाक्रम के समय पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके के मुखिया अख्तियार खान ने ही गोली चलाने के लिए हथियार उपलब्ध करवाया है और पुलिस भी इनके साथ मिली हुई है.

जानकारी देते ग्रामीण

सूचना पाकर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की पड़ताल चल रही है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दोनों तरफ तनाव बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details