बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने मास्क, सैनिटाइजर का किया वितरण - सैनिटाइजर

कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलेने से रोकने के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शहर में अलग-अलग स्थानों पर सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के बीच में यह सामग्री वितरण की गई.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Apr 5, 2020, 7:30 PM IST

औरंगाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले के विभिन्न संस्थानों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, हैंड ग्लव्स इत्यादि का वितरण किया गया. साथ ही शहर में अलग-अलग स्थानों पर सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के बीच में यह सामग्री वितरण की गई.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलेने से रोकने के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लॉक डाउन की स्थिति में सामाजिक कार्य कर रहे आर्यन महाजन नाट्य परिषद, सरस्वती आराध्य समिति, सरस्वती सुशोभित समिति ,मां मुंडेश्वरी होटल जैसे लोक सेवा में लगे संस्थानों में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया.

सामाजिक संगठनों के साथ है भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी
औरंगाबाद जिले के भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आपदा कि इस घड़ी में कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए इनके पास मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, हैंड ग्लव्स इत्यादि का होना बहुत जरूरी है.

सामाजिक कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा जरूरी
सतीश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी समाज में जागरूकता लाने के लिए हमेशा से कार्य करती रही है. सभी सामाजिक संगठन को जो सेवा कार्य में लगे हैं उनको भी सुरक्षित रहना जरुरी है. उन्होंने बताया कि शहर में कई सामाजिक संगठनों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है. उन सभी लोगों को सुरक्षा के दृष्टि से यह सामग्री वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details