बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः अचानक लगी आग में 16 बीघे की गेहूं की फसल जलकर हुई राख - obera thana

औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के कालीगंज गांव में खलिहान मे लगी आग में 16 बीघे में लगी गेहूं जलकर राख हो गई.

Aurangabad
खलिहान मे लगी आग

By

Published : Apr 22, 2021, 5:26 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:09 AM IST

औरंगाबादःजिले में इन दिनों आगलगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला ओबरा थाना क्षेत्र का है. यहां के कालीगंज गांव के अर्जुन यादव एवं गौतम यादव के खलिहान में लगी आग में 16 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राखहो गई

इसे भी पढ़ेःऔरंगाबाद में पांच घरों में लगी अचानक आग, लाखों की संपत्ति राख

बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी की इसकी चपेट में आसपास के खलिहान भी आ जाते. लेकिन गांव वालों की तत्परता के कारण ये हादसा होते-होते टल गया. जानकारी देते हुए मुखिया बृजकिशोर सिंह ने बताया कि अर्जुन यादव के खलिहान में रखी लगभग 9 बीघे की गेहूं की फसल तथा गौतम यादव के 7 बीघे की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई.

खलिहान मे लगी आग

आग लगने की इस घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत अग्निशामक दल को दिया. जिसके बाद ओबरा थानाअध्यक्ष गांव मे दाउदनगर से अग्निशामक दल लेकर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामाणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details