औरंगाबाद: पूरे प्रदेश में जल जीवन हरियाली के तहत रविवार को मानव श्रृंखला बनाई गई. औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भी काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. एनएच-2, एनएच-139 समेत जिले की तमाम मुख्य सड़कों पर समाज के सभी वर्गों के लोगों के अलावा स्कूली छात्र हाथों में हाथ डाले कतारबद्ध नजर आये.
ड्रोन से की जा रही थी निगरानी मानव श्रृंखला कार्यक्रम को दौरान जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. हर 1 किलोमीटर पर शौचालय और चिकित्सा शिविर का बंदोबस्त किया गया था. जिससे लोगों को परेशानी ना हो और कार्यक्रम सफल रहे.
ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला में शामिल हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बिहार के लिए बताया ऐतिहासिक पल
औरंगाबाद पहुंचे प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनाई जा रही मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग करती नजर आई. इसके अलावा ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी मानव श्रृंखला पर निगरानी रखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस मानव श्रृंखला में जिला पदाधिकारी और एसपी संयुक्त रूप से शामिल हुए.