बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा - etv live

औरंगाबाद में पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद एक महिला मुखिया प्रत्याशी ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए खूब बवाल काटा. प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिकाउंटिंग की मांग की.

हार के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा
हार के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Oct 27, 2021, 4:44 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद मतगणना केंद्र (Counting Center) पर एक महिला मुखिया प्रत्याशी ने जमकर हंगामा किया. शहर के किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय (Kishori Sinha Women College in Aurangabad) में वोटों की गिनती के बाद जब मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही थी, उसी वक्त एक महिला मुखिया प्रत्याशी ने अपनी हार पर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोबारा मतगणना कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें-VIDEO: मुखिया प्रत्याशी के समर्थक ने बांटे रुपये, लोगों ने दबोचा

इस हंगामे के दौरान उसने अनुमण्डल पदाधिकारी से लेकर बीडीओ तक पर कई संगीन आरोप लगाये और मतदान दोबारा कराने की मांग की. उन्होने मीडिया के सामने आकर अपना आक्रोश भी प्रकट किया.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: पत्नी के मुखिया का चुनाव हारने की खबर सुन सदमे से पति की मौत

गौरतलब है कि हारी हुई महिला प्रत्याशी के हंगामे को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की मगर उसके सामने किसी भी पुलिसकर्मी की नहीं चली. महिला प्रत्याशी नीतू देवी दाउदनगर के दबगर टोले की रहने वाली है. उन्होंने शमशेर नगर पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था. मतगणना के बाद शमशेर नगर से अमृता देवी की जीत की घोषणा हुई.

देखें वीडियो

अमृता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना देवी को 622 मतों से पराजित किया. अमृता देवी को 1,951 तो मीना देवी को 1,329 मत प्राप्त हुए. वहीं नीतू देवी 1,085 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं. नीतू देवी ने आरोप लगाया कि वह 1,085 मत से संतुष्ट नहीं हैं.

'उन्हें पूरा विश्वास है कि मतदाता उनके साथ धोखा नहीं कर सकते और उनको द्वारा प्राप्त मत को उपविजेता का मत बता दिया गया जबकि वास्तविक उप विजेता उन्हें होना चाहिये ना कि मीना देवी को.': नीतू देवी, हारी हुई मुखिया प्रत्याशी

पराजित महिला नीतू देवी मतगणना परिसर में काफी देर तक हंगामा करती रही. वरीय अधिकारियों द्वारा उन्हें शांत कराया गया. महिला ने इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-हाथ में हथकड़ी लगाए नामांकन करने पहुंचा कुसुमारी पंचायत का मुखिया प्रेमचंद कुमार, हत्या का है आरोप

ये भी पढ़ें-हथियारबंद बॉडीगार्ड और बाउंसरों के घेरे में चलने वाला 'मुखिया', पढ़ें दिलचस्प स्टोरी..

ABOUT THE AUTHOR

...view details