औरंगाबादः लोकसभा चुनावों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रीय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार मतदान कराए जाने वाले मतदान कर्मियों की टीम के साथ एक-एक दवाओं का बॉक्स भेजा जा रहा है. जिसमें जीवन रक्षक और जरूरी दवाएं दी जा रही हैं.
जिला चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि जो भी दवाएं दी जा रही है, वह बेहद जरूरी हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अचानक आपातकालीन स्थिति में अप्रिय घटना ना घटे. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मतदान के दिन कर्मचारियों को डॉक्टर, एएनएम, कंपाउंडर और ड्रेसर को अलर्ट रखा गया है. ताकि किसी भी स्थिति परिस्थिति में जहां भेजा जाए वहां तत्काल जा सकें. इसके लिए एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.
विशेष भूमिका में स्वास्थय विभाग मतदान को लेकर किया जा रहा जागरुक
अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति उत्साहित करने के लिए स्वीप यानि कि सिस्टमैटिक वोटर इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम 1 अप्रैल से लेकर 11 मई तक जिले भर में चलाया जाएगा.
इस प्रकार कार्यक्रम
- 15 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर झांकी का आयोजन किया गया है.
- मतदान अवश्य करें संबंधित स्लोगन लेकर कर्मचारी प्रखंड भ्रमण करेंगे.
- 16 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए जांच के दौरान ही रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- 20 अप्रैल को जिले की जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर मतदान उत्सव कराया जाएगा.
- 25 अप्रैल को सभी प्रखंडों में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
- 29 अप्रैल को पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन.
- 2 मई को जिला स्तर पर उत्सव रंगोली प्रतियोगिता.
- 7 मई को पंचायत स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम किए जाएंगे.