औरंगाबाद:बिहार (Bihar Weather Update) के कई जिलों में मौजम का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की सूचना है. औरंगाबाद मौसम विज्ञान केंद्र बिहार ने विभिन्न हिस्सों में आगामी दो दिनों तक तूफान और बारिश होने की आशंका जताई है. औरंगाबाद जिले (Aurangabad weather Update) के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई, साथ ही आसमान से जमकर ओले भी गिरे. औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर के इलाके जमकर बर्फबारी हुई.
ये भी पढ़ें-जमुई में तेज हवा और बारिश के साथ हुई जबरदस्त ओलावृष्टि, देखें VIDEO
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में इस बारिश और ओले का प्रभाव कम दिखा, लेकिन देव और अम्बा के इलाके में कुछ ही देर तक की बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाया. बर्फ रूपी इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों की गेहूं, आलू, गोभी और कई अन्य फसल बर्बाद हो गई. लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन मे बारिश और तूफान को जरूर देखा, लेकिन इस प्रकार के ओलों की बारिश पहली बार देखी है. हालांकि, बच्चों के लिए यह मनोरंजन का साधन बन गया. मगर किसानों के लिए इस बर्फबारी ने उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. उन्हें अपनी फसल की चिंता सताने लगी जो कि अभी तक खलिहानों में ही हैं.