बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आत्मसमर्पण कर चुके 6 नक्सलियों को सरकार ने दिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये - state government scheme

उग्रवादी नरेश मिस्त्री की पत्नी जंयती देवी, दारा यादव, अनिल चंन्द्रवंशी, रमेश यादव, संजय सिंह और कपिल भूईयां ने दो साल पहले पुलिस में सरेंडर कर दिया था.

चेक देते पुलिस अधीक्षक

By

Published : Apr 21, 2019, 11:01 AM IST

औरंगाबाद:राज्य सरकार ने जिले के छह आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के परिजनों को डेढ़ लाख की राशि मुहैया कराई है. सभी छह नक्सली लगभग दर्जनों मामलों में वांछित थे.
बता दें कि इन नक्सलियों को राज्य स्तरीय समपर्ण-सह-पुनर्वास प्रावधान के तहत राशि वितरित की गई है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बंदेया थाना क्षेत्र के उग्रवादी नरेश मिस्त्री की पत्नी जयंती देवी, दारा यादव, अनिल चंन्द्रवंशी, रमेश यादव, संजय सिंह और कपिल भूईयां ने दो साल पहले पुलिस में सरेंडर कर दिया था. इन लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रविवार को उनके परिजनों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपा गया.

चेक देते पुलिस अधीक्षक

क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक दीपक बर्नवाल ने बताया कि नक्सलियों के परिजनों को बुलाया गया. पुनर्वास नीति के तहत राज्य सरकार की तरफ से दी जानेवाली सहायता राशि का चेक उन्हें प्रदान किया. उन्होंने यह भी बताया कि राशि के अलावा और भी कई तरह की सुविघाएं हैं, जो इन्हें मिलनी है. वे सभी चरणबद्ध तरीके से मुहैया कराई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details