औरंगाबाद:नगर थाना क्षेत्र के बाइपास के पास बोलेरो ने इंटर की छात्रा को टक्कर मार दी. जिससे छात्रा घायल हो गई. स्थानीय युवक ने घायल छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में छात्रा की मौत
जानकारी मुताबिक, मृतक छात्रा मदनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव की रहने वाली थी. छात्रा आज शहर के एक परीक्षा केंद्र से इंटर की अंतिम परीक्षा देकर वापस घर की तरफ जा रही थी. तभी गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी. इस दौरान बोलेरो की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई.