औरंगाबाद: जिले के बारुण के विभिन्न जगह पर औचक छापेमारी की गई है. जिसमें चार अवैध तरीके से बालू लदे हुए ट्रकों को पकड़ा गया है. जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज होगी. छापेमारी टीम के द्वारा बारून के चन्द्रबीघा, छक्कन बीघा, बरुआ पुल सहित अन्य जगहों पर जहां अवैध तरीके से सोन नदी से बालू खननकिया गया था, वैसे अवैध डंपिंग जोन पर छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें:रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू
कई अधिकारी मौजूद
बता दें कि छापेमारी टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार अपने पूरे दलबल के साथ शामिल थे. इस पूरे टीम के द्वारा बारुण के विभिन्न जगह पर औचक छापेमारी की गई है. जिसमें चार अवैध तरीके से बालू लदे हुए ट्रकों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:बांका: अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, दोनों ट्रैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी
"बारुण से अवैध तरीके से बालू डंप कर ट्रकों पर लोड कर बेचने के मामले को लेकर लगातार सूचना मिलती रही है. जिसमें अवैध तरीके से बालू लदे हुए चार ट्रकों को पकड़ा गया है. इस अवैध तरीके से बालू भंडारण करने के मामले में लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिन पर कार्रवाई की जाएगी"- प्रदीप कुमार, एसडीएम