औरंगाबादः बिहार में शराबबंदी लागू कराने वाली मुख्य एजेंसी उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू समेत 4 कर्मियों को नगर थाना क्षेत्र के नागा बीघा में किराए के मकान से अवैध रूप से शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया (Many Staff of Excise Department Arrested Aurangabad) गया है. इनके पास से 12 बोतल विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर डीएम सौरभ जोरवाल (Aurangabad DM Saurabh Jorwal) के निर्देश पर सदर एसडीओ विजयंत और एडीपीओ गौतम शरण ओमी की निगरानी में छापेमारी की गयी.
ये भी पढ़ें- नालंदा में 231 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार होने वालों में उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू भूपेंद्र चौधरी, जमादार विनोद प्रसाद, सिपाही अजय कुमार और सर्वजीत कुमार शामिल हैं. डीएम सौरभ जोरवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पद का दुरुपयोग कर उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मिलकर शराब तस्करी कर रहे हैं. इसके लिए वे लोग अपने आवास को ठिकाने के रूप में उपयोग कर रहे हैं. छापेमारी में कोई कोताही न हो इसके लिए डीएम ने सदर एसडीओ और एसजडीपीओ को स्वयं छापेमारी में जाने का आदेश दिया.