बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः पूर्व MLA रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, लगातार 3 बार रहे थे विधायक

रघुवंश प्रसाद सिंह नवीनगर प्रखंड के महादेवा गांव के रहने वाले थे. जो कि वर्तमान में औरंगाबाद में रह रहे थे. वे 1980, 1985 और 1990 में नवीनगर से विधायक रह चुके थे.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jul 24, 2020, 7:42 AM IST

औरंगाबादःजिले के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक और नवीनगर के विकास पुरुष कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किसानों के हित और सिंचाई से जुड़े कई कार्य कराए थे. जिसके कारण उन्हें विकास पुरुष कहा जाने लगा था.

लगातार 15 साल रहे विधायक
जिले के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का औरंगाबाद में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. रघुवंश प्रसाद सिंह एक समय में नवीनगर के विकास पुरुष कहे जाते थे. वे 1980, 1985 और 1990 में बिहार विधानसभा में नवीनगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किए. लगातार 15 वर्षों तक कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 1995 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और जगन्नाथ मिश्रा की बिहार जन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. यह उनका अंतिम चुनाव था. इस चुनाव में वे जीत नहीं सके थे.

पूर्व विधायक रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

पूरे जिला में शोक
चुनाव हारने के बाद वे राजनीति से सन्यास ले लिए और औरंगाबाद के महराजगंज रोड में घर बना कर रह रहे थे. फिलहाल किसी पार्टी में नहीं थे. रघुवंश सिंह सादा जीवन उच्च विचार के लिए हमेशा से जाने जाते रहे हैं. वे आजीवन वाहन के बगैर रहे. उन्होंने कभी गाड़ी नहीं खरीदी. औरंगाबाद में हमेशा पैदल ही चलते दिखाई देते थे. कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से उनके पैतृक गांव महादेवा समेत पूरे जिले में शोक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details