औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में कबाड़ी की दुकान (GM Scrap Shop) मेंं हुए धमाकेकी जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम मौके (Forensic Team Investigation In Aurangabad) पर पहुंच चुकी है. साथ ही एटीएस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटना में जख्मी हुए तीनों शख्स की मौत हो चुकी है. फिलहाल पूरे मामले को आतंकवादी गतिविधी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में जोरदार धमाका, 2 लोगों की मौत, जांच जारी
पुलिस को इस बात की आशंका है कि कबाड़ी की दुकान में बम रखा हुआ था या फिर वहां बम बनाया जा रहा था. इसी दौरान बम विस्फोट से यह हादसा हुआ. विस्फोट की जोरदार आवाज काफी दूर तक सुनी गई थी. जिससे पूरा इलाका दहल उठा था. कबाड़ी दुकान में बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी की मौजूदगी से मामले को आतंकवादी गतिविधि से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बम धमाके में जख्मी हुए दुकान मालिक तौकीर अंसारी, तुफजूल शेख की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि एक कबाड़ी वाले धनजी को डॉक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था.