बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 160 - social distance

औरंगाबाद में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है.

औरंगाबाद अस्पताल
औरंगाबाद अस्पताल

By

Published : Jun 19, 2020, 12:48 PM IST

औरंगाबाद: जिले में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार की देर शाम पांच नये लोगों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. वहीं, 21 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए.

औरंगाबाद जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये परिवार औरंगाबाद शहर के रहने वाले हैं. उस मोहल्ले को सील कर दिया गया है. सभी मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके साथ जिले में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 160 हो गई. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा के 21 लोगों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

101 लोग हुए ठीक
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोग खुद से सचेत रहें. मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. ऐसा करने से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है. वहीं, औरंगाबाद में अभी कुल 58 केस एक्टिव है. 101 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details