औरंगाबाद: गोह थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में भूमि विवाद में गोलीबारी की गई है. इस घटना में गोली लगने से पड़ोस की 3 महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
औरंगाबाद में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 3 महिलाएं घायल - aurangabad firing news
औरंगाबाद में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में 3 महिलाएं घायल हो गयी हैं. घटना गोह थाना क्षेत्र के मुंड़वा गांव की है. सभी घायलों को तत्काल गोह पीएचसी लाया गया जहां आवश्यक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
भूमि विवाद में गोलीबारी
बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई है. तीनों घायल महिलाओं को स्थानीय लोग गोह सीएचसी ले गए, जहां के चिकित्सकों ने दो की हालत को गंभीर देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दो महिलाएं गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही सीओ मुकेश कुमार और अंचल निरीक्षक पवन कुमार सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.