बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान - सराय मोड़ के एक मार्केट में आग

औरंगाबाद में देर रात एक कपड़े के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. इससे आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ. अगलगी में करोड़ों के नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है.

अगलगी
अगलगी

By

Published : Jul 18, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 7:47 AM IST

औरंगाबादः जिले के सराय मोड़ के सामने स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट (Short circuit) से एक कपड़े के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी. स्थिति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस अगलगी में आसपास की कई दुकानें प्रभावित हुई हैं. इस अगलगी में करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- बिहार में दमकल की 702 गाड़ियां ऑन रोड तैयार, हादसे से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

गौरतलब है कि फौजदारी मार्केट में शॉर्ट सर्किट से कपड़े के गोदाम में आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर तीन दमकल गाड़ियां पहुंची. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया.

देखें रिपोर्ट

'सराय मोड़ के समीप मार्केट में आग लगने की सूचना के बाद दमकल गाड़ी को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है. आग ने काफी भयावह रूप ले लिया था. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया.'-अंजनी कुमार, नगर थाना थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- पटना: शादी समारोह के दौरान कम्युनिटी हॉल में लगी आग, बाल-बाल बची लोगों की जान

Last Updated : Jul 18, 2021, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details