बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अज्ञात कारणों से 20 घरों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस - आपदा के तहत मिलेगा मुआवजा

औरंगाबाद में अज्ञात कारणों से 20 महादलित घरों मे आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि जो लोग घटना में पीड़ित हैं. उन्हें आपदा के तहत सहायता सरकार के द्वारा पहुंचाई जाएगी.

अज्ञात कारणों से 20 घरों में लगी आग
अज्ञात कारणों से 20 घरों में लगी आग

By

Published : Apr 14, 2021, 7:32 AM IST

औरंगाबाद:जिले के बारुण थाना क्षेत्र के निमटोला में अज्ञात कारणों से लगभग 20 महादलित घरों में आग लग गई. जिससे घर जल कर राख में तब्दील हो गए. आग लगने से 20 महादलित परिवार बेघर हो गए. ग्रामीण एवं दमकल के पांच गाड़ी से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें-सिवान में चार घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

अज्ञात कारणों से आग लगने से 20 घर जलकर राख
गौरतलब है कि बारुण थाना क्षेत्र के नीम टोला गांव में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मुन्ना राम, बिगन राम समेत 20 लोगों के घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है. जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक, पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. ग्रामीणों एवं आसपास इलाके के थाना से लगभग पांच दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाया.

पीड़ित परिवार को आपदा के तहत से सरकार से मदद दी जाएगी
घटना का सूचना मिलते हैं बारुण थाना प्रभारी राजकुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि जो लोग घटना में पीड़ित हैं, उन्हें आपदा के तहत सहायता सरकार के द्वारा पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details