बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी - औरंगाबाद के सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग

औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित जसोइया मोड़ के पास एक सीमेंट फैक्ट्री में आग लग गयी है. मौके पर दमकल की गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग
सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Oct 24, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 12:46 PM IST

औरंगाबाद:बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री (Shree Cement Factory) में आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. आग लगने के समय कुछ मजदूर फैक्ट्री फंसे हुए थे. जिसे जिला प्रशासन की पहल पर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

मिल रही जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के बोरा पैकिंग रूम में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लग गई है. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो कुछ मजदूर फैक्ट्री के पैकिंग रूम में फंसे हुए थे. जिन्हें जिला प्रशासन की पहल पर निकाल लिया गया है.

देखें वीडियो

आग पर काबू पाने के लिए दस से अधिक दमकल की गाड़ियां जुटी हुई हैं. वहीं फैक्ट्री के अंदर एम्बुलेंस भी गया है. इस संबंध में औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों से दमकल की दस से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:जहां भाषण दे रहे थे सुशील मोदी उस सभा में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हादसा

Last Updated : Oct 24, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details