बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 7 घायल - थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार

औरंगाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर 2 गांव के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें 7 घायल हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस को तैनात किया गया.

aurangabad
दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

By

Published : Jan 2, 2020, 9:31 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में सात लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

दो पक्षों में जमकर मारपीट
बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर 2 गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें 7 घायल हो गए. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस को तैनात किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बसंतपुर के लोग पुराने विवाद को लेकर अक्सर मारपीट करते रहते हैं. ऐसे में गुरुवार को भी बसंतपुर के लोग मारपीट कर रहे थे. इसी बीच रानीगंज के लोग बीच-बचाव करने आ गए. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई.

दो गुटों के बीच हुई मारपीट

घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंप
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र कि थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ हंगामा करते रहे. ग्रामीणों की मांग है कि मारपीट करने वालो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. बहरहाल स्थिति सामान्य है और मदनपुर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details