औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने किसान को गोली मार दी (Farmer shot dead by criminals in Aurangabad). घटना पौथू थाना क्षेत्र के शिवा गांव के बधार की है. यहां बेखौफ अपराधियों ने 58 वर्षीय किसान की बुधवार की देर रात में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला
औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या:बताया जाता है कि औरंगाबाद जिला के शिवा गांव निवासी मृतक नागेंद्र शर्मा उर्फ नागा बधार ने अपने ही पोखर में मछली पालन कर रखा था. उसी की देख-रेख के लिए नागेंद्र शर्मा मड़ई बनाकर रात में सोया करते थे. इसी दौरान अपराधियों ने बुधवार की देर रात उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
इधर, सुबह जब मृतक के परिजन जब पोखर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नागेंद्र शर्मा की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मृतक के सिर में गोली लगी थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पौथू थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में हथियारबंद लुटेरों ने की पेट्रोल पंप पर लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद