औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही इस कदर व्याप्त है कि आए दिन झूलते हुए तारों की चपेट में आने से किसी न किसी की मौत होती रहती है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव का है. जहां खेत में गए एक बुजुर्ग किसान की करंट लगने से मौत हो गई. बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा हुआ है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव के इंद्रदेव यादव के रूप में कई गई है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: गोपालगंज में मोहर्रम जुलूस में दौड़ा करंट, हाईटेंशन तार की चपेट में आए कई लोग
बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी: बताया जाता है कि शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद रविवार की सुबह किसान अपने धान के खेत में पानी रोकने के उद्देश्य से मेढ़ को दुरुस्त करने गया हुआ था. जहां पहले से ही जर्जर हुए बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. किसान इंद्रदेव यादव बिजली के टूटे हुए तार को देख नहीं पाया और उससे उलझकर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग के संवेदक और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.