औरंगाबाद:जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी क्षेत्र में सोन नदी के दियारा में खेत पर स्थित झोपड़ी में सो रहा किसान बाढ़ के पानी में बह गया. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के उरदाना के रहने वाले 40 वर्षीय भोला राजवंशी के रूप में हुई है. वह सोन नदी के डिला पर धान की खेती कर रहा था.
दरअसर सोन पानी की धार अगल-बगल से निकलने के कारण दियारा का क्षेत्र बाढ़ से सुरक्षित था. यही कारण था कि किसान निश्चिंत होकर डीले पर झोपड़ी डाल कर फसल की रखवाली करता था. उसकी तरह डीले पर ओर भी किसान खेती कर रहे है. बुधवार की रात्रि अचानक सोन नदी का जलस्तर बढ़ा जिसमें वह फंस गया. बीती रात वह सोए अवस्था में झोपड़ी सहित पानी की तेज धार में बह गया.