औरंगाबाद: भूकंप सुरक्षा सप्ताह मना कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस सप्ताह के तहत आपदा से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
भूकंप सुरक्षा सप्ताह
ऐसा ही एक आयोजन औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में हुआ. जहां आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मिलकर आग से बचाव का मॉक ड्रिल किया. गैस से आग लगने के बाद उसे बुझाने की तरकीब का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया.