बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः DM ने लॉक डाउन में कुछ दुकानें खोलने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निर्माण सामग्री के भंडारण सीमेंट, बालू, लोहा, पेंट, शटरिंग की सामग्री की दुकान खुलेगी. जिसका समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 9, 2020, 8:56 PM IST

औरंगाबादः जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने लॉक डाउन की अवधि में दुकानों को खोलने के गृह विभाग के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने भी आदेश जारी कर दिया है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुकान खोलें.

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुकान खोलने के आदेश जारी
गौरतलब है कि यह आदेश सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक दुकान खुलेगी. जिले के संपूर्ण क्षेत्र में दवा मेडिकल संबंधित सभी प्रकार की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी. वहीं, सब्जी मंडी में सब्जी, फल, दूध और किराना दुकान, किताब दुकान तथा प्रदूषण जांच केंद्र सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक यह दुकान प्रतिदिन खुलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी दुकानें
औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निर्माण सामग्री के भंडारण सीमेंट, बालू, लोहा, पेंट, शटरिंग की सामग्री की दुकान खुलेगी. जिसका समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान सप्ताह के 3 दिन खुलेगी. जोरवाल ने दुकान खोलने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का अपील किया. बहुत जरूरी है तभी घरों से बाहर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details