औरंगाबादः जिले के डीएम ऑफिस परिसर में मानव श्रृंखला का मॉक ड्रिल और सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया गया.
मॉक ड्रिल और सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण
गौरतलब है कि दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, बाल विवाह, जैसी सामाजिक कुरीतियों को हटाए जाने और जल जीवन हरियाली को समर्पित करने के लिए मानव श्रृंखला का मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट का भी लोकार्पण किया गया. इस मौके पर जिले के एडीएम सुधीर कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, आईसीडीएस अधिकारी रीना कुमारी, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
औरंगाबाद: DM ने किया मानव श्रृंखला का मॉक ड्रिल और सेल्फी प्वाइंट का किया लोकार्पण - Selfie point launch
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से रिहर्सल कार्यक्रम में तमाम वरीय अधिकारियों के साथ कर्मियों ने हाथ में हाथ डालकर 19 जनवरी को जिले में बनने वाली 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया है.
auranga
मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से रिहर्सल कार्यक्रम में तमाम वरीय अधिकारियों के साथ कर्मियों ने भी भाग लिया. साथ ही हाथ में हाथ डालकर 19 जनवरी को जिले में बनने वाली 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि इस मानव श्रृंखला में 12 लाख से अधिक लोग इसमें भाग लेंगे.