बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद DM ने चुनाव से जुड़े जिलास्तरीय कोषांगों के साथ की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की चर्चा - जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

औरंगाबाद के जिला निर्वाची अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है.

Aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Sep 30, 2020, 8:04 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. जिला निर्वाची अधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने चुनाव से जुड़े जिलास्तरीय सभी कोषांगों के साथ बैठक की.

डीएम ने की बैठक
बता दें कि 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक शुरू होने वाले नामांकन की प्रक्रिया को लेकर औरंगाबाद जिले के 6 विधानसभा प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम सौरभ जोरवाल ने चुनाव से जुड़े जिलास्तरीय सभी कोषांगों के साथ बैठक की. बैठक में सभी कोषांगों के प्रभारियों से उनकी ओर से अब तक किये गए कार्यों का ब्योरा मांगा और उसकी समीक्षा की. उन्होंने चुनाव सम्बन्धी कार्यों में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश भी दिया.

इनकी रही मौजूदगी
डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए. बैठक में वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल सिन्हा, एडीएम पीजीआरओ गोविंद चौधरी, ओएसडी, शैलेन्द्र कुमार, ज़िला पंचायती राज अधिकारी, मुकेश कुमार सिन्हा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details