औरंगाबाद: जिले में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के साथ-साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम सौरभ जोरवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक बुलाई. इस दौरान डीएम ने सभी को कई जरूरी निर्देश दिए.
जारी किए कई निर्देश
इस बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी दंडाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साथ ही डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से हर प्रखंड में प्रतिदिन कम से कम 80 टेस्ट कराने, रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आए व्यक्तियों में से प्रत्येक प्रखंड में से 10 लोगों की टेस्टिंग आरटी पीसीआर के माध्यम से भी कराई जाय. उन्होंने कहा कि आरटी पीसीआर के माध्यम से जिले में प्रतिदिन कुल 125 टेस्टिंग की जानी है.