बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: छठ पर्व को लेकर DM और SP ने थाना प्रभारियों के साथ की बैठक - कोविड-19 के दौरान छठ पर्व

जिले में छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी किया है. वहीं राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर छठ पूजा 2020 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही घर में ही छठ पूजा बनाने का निर्देश जारी किया गया.

dm and sp held meeting with station incharge for chhath festival
छठ को लेकर बैठक का आयोजन

By

Published : Nov 17, 2020, 8:37 PM IST

औरंगाबाद: जिले में छठ पूजा को लेकर कंटेंमेंट जोन बनाने और इसे लागू कराने को लेकर पदाधिकारी सौरभ जोरवाल लगातार सक्रिय हैं. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एऔर थानाध्यक्ष के साथ छठ पर्व को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश दिया गया.
छठ पूजा को लेकर निर्दश जारी
राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर छठ पूजा 2020 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. गृह विभाग बिहार सरकार के माध्यम से दिए गए निर्देश के अनुसार छठ पूजा के दौरान अत्याधिक भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होती है. इस दौरान दो व्यक्तियों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन करा पाना कठिन होता है. ऐसी स्थिति में लोगों को घर में ही छठ पूजा मनाने को कहा गया है.
घर पर पूजा करने को लेकर निर्देश जारी
इस निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बताया कि इस वर्ष आम जनता को अपने घर पर ही छठ पूजा करने के लिए प्रेरित किया जाना है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण नदियों और तालाब घाटों पर कॉविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सुबह और शाम दिए जाने वाले अर्ध्य को अपने घर पर ही करने के लिए प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर निर्देश दिया.
मेले के आयोजन पर रोक
सरकार के माध्यम से सभी प्रकार के छठ मेलों के आयोजन पर रोक लगाई गई है. इस वर्ष सभी जगहों पर किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें. छठ के अवसर पर मेला, जागरण अथवा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसमें देव कार्तिक छठ मेला और दो मुहान छठ मेला भी शामिल है.
तालाब का कराया जाएगा सफाई
सदर एसडीएम ने बताया कि छठ पर्व पर न्यास समिति सूर्य कुंड तालाब परिसर की साफ-सफाई करवाएगी, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए सूर्य कुंड तालाब परिसर पूरी तरह बंद रहेगा. वहीं देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में मुख्य पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा पाठ करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगी. स्थानीय लोग मुख्य सड़क से ही भगवान का दर्शन कर सकेंगे.
कई लोग रहें उपस्थित
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, एसडीएम सदर डॉ प्रदीप कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र कुमार और गोपनीय प्रभारी अमित कुमार सिंह उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details