बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन, लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध - औरंगाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर

औरंगाबाद में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. डीएम सौरभ जोरवाल ने लोगों से अपील की है कि खुद में जागरुकता लाएं. जिला प्रशासन के पास जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है. चिकित्साकर्मी हर मुसिबत से लड़ने को तैयार हैं.

ऑक्सीजन
ऑक्सीजन

By

Published : Apr 23, 2021, 6:58 AM IST

औरंगाबाद: जिला प्रशासन कोविड से लड़ने को तैयार है. जिले में लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. 285 बेड का आइसोलेशन सेंटर 24 घंटे सेवा के लिए तैयार है. किसी भी अपात स्थिति के लिए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

285 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
गौरतलब है कि जिले के 11 प्रखंडों एवं मुख्यालय में 285 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. दाउदनगर के तरार में 20, एसडीएच दाउदनगर में 50, रफीगंज में 5, मदनपुर में 5, देव, ओबरा व बारुण में 15-15, नशा मुक्ति केंद्र औरंगाबाद में 2, आईटीआई बभनडीह में 40, एपीएचसी सिरिस में 10 एवं पीएनबी ट्रेनिग इंस्टीट्यूट में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

चिकित्साकर्मी तैयार

चिकित्सक भी हैं तैनात
39 चिकित्सक व 61 एएनएम की तैनाती जिले के विभिन्न प्रखंडों में आइसोलेशन वार्ड में 39 चिकित्सक एवं 61 नर्स की तैनाती की गई है.

मास्क का करें उपयोग
'जिले में पर्याप्त मात्रा में लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. वहीं, लगभग 285 आइसोलेशन वार्ड 24 घंटा सेवा में तत्पर है. लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही हाथों को सैनेटाइज करें. मास्क का उपयोग करें. बिना काम से घरों से बाहर नहीं निकलें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.'-सौरभ जोरवाल, डीएम, औरंगाबाद

यह भी पढ़ें- NMCH में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजन, जमकर काटा बवाल, सुरक्षा की मांग पर अड़े डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details