औरंगाबादःदाउदनगर के पुराने शहर का इतिहास लगभग हजार साल पुराना है. यहां एक जमीन पर होलिका दहन की रोक को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि इस जमीन पर 4 सौ साल पहले से ही होलिका दहन होता आ रहा है. प्रशासन चाहे तो खनन कराकर देख सकता है.
21 फरवरी से जारी है धरना
जिले के दाउदनगर के पुरानी शहर मोहल्ले में होलिका दहन की जमीन का विवाद गहराता जा रहा है. होलिका दहन स्थल विवाद को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आठवें दिन भी धरना जारी रहा. जमीन की मांग को लेकर पिछले 21 फरवरी से लगातार 24 घंटे का धरना कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय पर चल रहा है. स्थानीय लोग रात में भी धरना स्थल पर डटे हुए हैं.
होलिका दहन के लिए जमीन की मांग
धरना पर बैठे दीनानाथ राय, लल्लू साधु, अजीत भगत आदि लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों और वह खुद जिस जगह पर लगभग 400 वर्षों से होलिका दहन करते आ रहे थे, उस जगह को सरकार ने पहले तो घेराबंदी की, फिर उस घेराबंदी की जमीन को कब्रिस्तान कमेटी को सुपुर्द कर दिया, जबकि यह जमीन कब्रिस्तान से अलग है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कब्रिस्तान की जो जमीन है उसे नाप कर निकाल दिया जाए. बाकी बचे जमीन पर होलिका दहन कराई जाए.