औरंगाबादः जिले का देव सूर्य मंदिर देसी-विदेशी पर्यटकों, श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों की अटूट आस्था का केंद्र है. यह ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक के दृष्टिकोण से विश्व प्रसिद्ध या त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर अपनी कलात्मक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर को दुनिया का इकलौता पश्चिमा मुखी सूर्य मंदिर होने का गौरव हासिल है.
इकलौता पश्चिमा मुखी सूर्य मंदिर
देव सूरज मंदिर अति प्राचीन मंदिर है. इसे इला के पुत्र राजा एल ने त्रेता युग के 12 लाख 16 हजार वर्ष बीत जाने के बाद निर्माण आरंभ कराया था. ऐसे में मंदिर की अति प्राचीन होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.