बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में भूस्खलन: मिट्टी में दबने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल - Child Died Due To LandSlide In Aurangabad

औरंगाबाद में भूस्खलन (Landslide In Aurangabad) यानी मिट्टी धंसने से चार लोग दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन एक बच्चे की मौत हो गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में मिट्टी धंसने से चार लोग घायल
औरंगाबाद में मिट्टी धंसने से चार लोग घायल

By

Published : Oct 17, 2022, 6:32 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में भयानक हादसा हुआ है. यहांओबरा प्रखंड के खुदवां गांव में मिट्टी धंसने से चार लोग दब गए. जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चे की दबने से मौत (Death Due to Landslide In Aurangabad) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खुदवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में स्थित पुराने गढ़ की मिट्टी अचानक धंस गयी. हादसे में चार लोग चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मिट्टी से दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया. मगर एक बच्चे को नहीं बचाया जा सका.

यह भी पढ़ें:पटना: गंगाजल उद्वह योजना में काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत

मिट्टी में दबने से बच्चे की मौत: मृत बच्चे का नाम आयुष कुमार (5) है, जोकि गांव के ही मुकेश साव का पुत्र है. इधर, हादसे में घायल हुए सभी तीन लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान शिवानी कुमारी, फेंकनी कुंवर, और पूनम देवी के रूप में हुई है. हादसे के वक्त ये लोग गढ़ के नीचे बैठे हुए थे. उसी समय एकाएक गढ़ भरभरा कर नीचे गिर गया.

मुआवजे की मांग कर रहे लोग:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ राजस्व अधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा और वार्ड प्रतिनिधि राजकुमार सिंह पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया. मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार ने बताया कि परिवार अत्यंत ही गरीब है. पीड़ित परिवार को सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. पीड़ित परिजन वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने मांग कर रहे है. हालांकि, अधिकारियों के मुआवजे का आश्वासन देने पर परिजनों से बच्चे का शव पुलिस को सौंप दिया और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details