औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक युवक का शव नदी के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Dead body of Youth Found in Aurangabad) गई. लोग हत्या कर युवक का शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या तेजाब व पेट्रोल छिड़ककर की गई है. शव जिले के सलैया थाना क्षेत्र के शहीद बिगहा गांव के पास स्थित मदार नदी के किनारे से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव के पासी टोला निवासी स्व. दुखन चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद: 4 दिनों से लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
टहलने गए लोगों को दिखा शवःप्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर प्रखण्ड के सलैया थानाक्षेत्र के मदार नदी से शव को बरामद किया गया है. आसपास के ग्रामीण जब नदी के तरफ टहलने निकलें तो देखा कि नदी किनारे एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सलैया थाना को दी. सूचना मिलते ही सलैया थानाध्यक्ष अजय शंकर अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.