औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में एक शव मिला (Dead Body Found In Aurangabad) है. लाश मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिले के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के अरथुआ पंचायत के बासर बिगहा और खैरा मनोरथ पुल के पास सिरीस के पेड़ पर युवक की लाश मिली है. मृतक युवक की उम्र 35 साल बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कासमा थाने को दी.
ये भी पढ़ें-जमुई में युवक की मिली लाश, हत्या के आरोप में पत्नी हिरासत में
औरंगाबाद में अज्ञात युवक की लाश मिली :सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ से लाश को उतारकर अपने कब्जे में लिया. और पोस्मार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. युवक की हत्या हुई है या उसने आतमहत्या किया है, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.