बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में मछली के तालाब से शव बरामद, दो दिनों से लापता था मृतक - ETV Bharat News

औरंगाबाद में एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद हुआ है. जिस व्यक्ति का शव तालाब से मिला है, वह दो दिनों से अपने घर से लापता (Missing Person Dead Body Found in Aurangabad) था.

औरंगाबाद में मछली के तालाब से मिला शव
औरंगाबाद में मछली के तालाब से मिला शव

By

Published : Nov 8, 2022, 1:10 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में मछली के तालाब से शव बरामद (Dead Body Found from Fish Pond in Aurangabad) हुआ है. जिस व्यक्ति का शव मछली के तालाब से मिला है, असल में वह दो दिनों से लापता था. शव की पहचान 50 वर्षीय सरयू सिंह के रूप में की गई. जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के फतेगंज का मामला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दो दिन पहले लापता हुआ था मृतकः लोगों नें मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के फतेगंज निवासी 50 वर्षीय सरयू सिंह के रूप में की है. दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर गिरींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे लेकर थाना ले आये. परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले से लापता थे. सोमवार की शाम को कनाप के कंचन नगर के घाटीपाड़ी मौजा में मछली पालन के लिए खोदे गए तालाब से उनका शव बरामद किया गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र सुभाष कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन दाउदनगर थाना में दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

लापता शख्स की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनीः दो दिन से घर से लापता शख्स की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी है. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग दबी जुबान से हत्या की बात भी कर रहे हैं. सच क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सांत्वना देने वालों का भी घर पर तांता लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details