औरंगाबाद:जिले के टाउन हॉल में 47 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
47वां स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा - टाउन हॉल में 47 वां स्थापना दिवस
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि दर्शक समूह गायक और समूह डांस का लुफ्त उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में नए कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाया.
दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों ने डांस और संगीत के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया. कार्यक्रम में बैठे दर्शकों ने नागरिक संस्कृति संध्या का खूब लुत्फ उठाया. वहीं, इस कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक बरनवाल, एडीएम सुधीर कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
नए कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि दर्शक समूह गायक और समूह डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में नए कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाया.