औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक पिता को अपनी बेटी के छेड़खानी का विरोधकरना महंगा (Criminal Beaten Man In Aurangabad) पड़ गया. मनचलों ने लड़की के पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायल हालत में लड़की के पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. जहां राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कसी जाती थी. जिसका विरोध करने पर एक लड़की के पिता को अपराधियों ने पीट दिया. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मामले में आरोपियों के किलाफ कड़ी कार्रवाई की पुलिस से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-छेड़खानी का विरोध किया तो सनकी युवक ने घर में घुसकर युवती को चाकुओं से गोदा, खुद को भी किया जख्मी
औरंगाबाद में मनचलों के हौसले बुलंद :मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिला मुख्यालय पर मनचलों की गतिविधियां लगातार जारी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां बेटी पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर मनचलों ने एक पिता की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल पिता को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है. मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस से कार्रवाई की मांग :प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कसी जाती थी. लेकिन रविवार यानी 8 जनवरी को एक बेटी छत पर कपड़ा सुखा रही थी. उसी दौरान कुछ मनचले सड़क पर खड़े होकर छेड़खानी करने लगे. जब उसका लड़की के पिता ने विरोध किया तो मनचलों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे और आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) लाया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इस मामले में घायल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.