औरंगाबाद: जिले में लगातार अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के पठान टोली का है. जहां एक युवक ने महिला को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
औरंगाबाद: बाजार से घर लौट रही महिला पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में इलाज जारी - घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
औरंगाबाद में एक महिला बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी. तभी अचानक एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
महिला पर चाकू से हमला
बता दें कि एक महिला बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी. तभी अचानक एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के पठान टोली का है. युवक ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
घटना के बाद इलाके के लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. लेकिन घंटों बाद भी पुलिस न तो बयान लेने आई, न ही इस मामले पर कोई कार्रवाई की है. जबकि नगर थाना क्षेत्र सब्जी मंडी से महज 1 किलोमीटर पर स्थित है.