औरंगाबाद:अगर किसी की फोटो या वीडियो बगैर उसकी सहमति के सोशल मीडियापर पोस्ट करते हैं तो अब खैर नहीं है. पुलिस कभी भी आपको गिरफ्तार कर सकती है. ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सामने आया है.
औरंगाबाद में महिला की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल: एक नाबालिग ने अपनी और एक महिला की अश्लील बातचीत, वीडियो और फोटो को फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसको लेकर साइबर थाने ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया है. प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था.
हिरासत में नाबालिग: महिला ने फर्जी आईडी से एडिट किया हुआ अश्लील वीडियो, बातचीत और फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी तक पहुंची और उसे मोबाइल समेत धर दबोचा. इस मामले में शहर के टिकरी रोड से एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मामले में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त की गई है.
फेसबुक पर बनाया था फर्जी आईडी:अश्लील तस्वीरें और अपत्तिजनक बातचीत सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल मामले में पीड़ित महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष आकाश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अनुसंधान टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का संकलन करते हुये एक आरोपित किशोर को पकड़ा गया.
आरोपी को भेजा गया बाल सुधार गृह: मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष आकाश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा 03 सितंबर एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसके अनुसंधान के क्रम में यह किशोर पकड़ा गया है. जिसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.