बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो सगी बहन समेत 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, एक की मौत, 3 की हालत नाजुक - औरंगाबाद में चार लड़कियों ने जहर खाया

Four Girls Consumed Poison In Aurangabad: औरंगाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक साथ चार सहेलियों ने जान देने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं तीन लड़कियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर
4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:04 AM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में एक साथ 4 सहेलियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जिनमें से 2 सगी बहनें हैं. बताया जाता है कि इनमें से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं बाकी तीनों लड़कियों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

4 सहेलियों ने जहरीला पदार्थ खायाः बताया जाता है कि रविवार की शाम में कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों को ये पता चला कि 4 युवतियों ने एक साथ बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया है. जहरीला पदार्थ सेवन करने वालों में दो युवती सगी बहनें हैं. सभी लड़कियों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है.

चार में से एक युवती की मौतः जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन सभी लड़कियों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही एक युवती ने दम तोड़ दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के संबंध में परिजन कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं. लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि लड़कियों ने क्या खाया है और ऐसा क्यों किया है. वहीं औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

"चारों सहेलियां हैं. उनमें मेरी दो बेटियां हैं मेरी, समझ में नहीं आ रहा ऐसा कदम इन लोगों ने क्यों उठाया. क्या खाया ये भी समझ नहीं आ रहा"- लड़की के पिता

साल 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटनाःआपको बता दें कि औरंगाबाद में ही पिछले साल अप्रैल 2022 में भी छह लड़कियों ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. जिसमें से चार लड़कियों की मौत हो गई थी. मामला प्रेम प्रसंग का था. एक लड़के के द्वारा शादी करने से इंकार से आहत होकर सभी लड़कियों ने जहर खाया था. 6 सहेलियों में से एक लड़की उस लड़के से प्यार करती थी और शादी करना ताहती थी, लेकिन लड़के ने इंकार कर दिया था. जिसके बाद दुखी लड़की ने खुद भी जहर खा लिया और सभी सहेलियों को भी जहर खाने को कहा था. ये खुलासा लड़की की एक सहेली ने किया था, जो इलाज के बाद बच गई थी.

ये भी पढ़ेंःAurangabad Girl Poison Case: 'दोस्त बोली थी.. तुम लोग भी जहर खाकर मर जाना.. नहीं तो भूत प्रेत बनकर मार दूंगी'

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details