औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां सदर अस्पताल में सोमवार की शाम को बकाए पैसे की मांग को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ. तभी कर्ज लेने वाला युवक चकमा देकर भाग गया. दरअसल, युवक ने पहली पत्नी के भाई को उधार दिया था. इसी बीच पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. इसकी उसे भनक तक नहीं लगी. दुबई में जब युवक का काम छूटा तो वह वापस भारत आ गया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में 2 मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट, लाठी-डंडे के साथ चली गोलियां, एक दर्जन घायल
औरंगाबाद में बकाया पैसा को लेकर मारपीट:दुबई में कमाने वाले युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी शमशेर आलम, वहीं दूसरे युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी मो. चांद के रूप में की गई है. दोनों रिश्ते में फुफेरे और ममेरे भाई हैं. नावाडीह निवासी शमशेर आलम ने बताया कि उसकी शादी मो. चांद की बहन से हुई थी. शादी के बाद वह दुबई चला गया था. दुबई में कमाकर वहां से बराबर पैसे भेजता था. शमशेर ने बताया कि उसके गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली. इसकी जानकारी उसे नहीं दी गई.