औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में शराब लेकर जा रहा एक वाहन पलट गया. जिसके बाद, शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गई. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए. फिर वाहन से शराब की बोतलें लेकर अपने-अपने घर चले गए. सड़क पर शराब लूटने की होड़ मची रही. मामला जिले के माली थाना क्षेत्र का है. शराब लूट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.
Aurangabad Crime News: शराब तस्कर की कार पलटी, ग्रामीणों में बोतल लूटने की मची होड़ - औरंगाबाद में ग्रामीणों ने शराब लूटी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. फिर भी झारखंड के सीमावर्ती जिला से औरंगाबाद में शराब की तस्करी होती है. इसी क्रम में शराब लेकर जा रही गाड़ी पलट गयी. आसपास में रहनेवाले लोगों की लॉटरी लग गयी. पढ़ें विस्तार से.
Published : Aug 28, 2023, 4:35 PM IST
|Updated : Aug 28, 2023, 4:41 PM IST
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार माली थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव समीप चेकपोस्ट पर पुलिस को देखते ही शराब माफिया अपने वाहन को तेजी से भगाने लगे. पुलिस को शक हुआ और पीछा करने लगी. शराब तस्कर का वाहन अंसतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया. सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गयी. लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई. जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तब तक आसपास के लोग शराब की काफी बोतलें लूट चुके थे.
एक तस्कर गिरफ्तारः शराब लदी गाड़ी के पलटने और लूट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. बची हुई शराब को जब्त कर लिया. वहीं एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि औरंगाबाद जिला झारखंड की सीमा से सटे होने के कारण यहां शराब की तस्करी अधिक होती है. इसे रोकने के लिए चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात रहती है.
महिलाओं ने भी लूटी शराबः मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर की गाड़ी को अम्बा थाना की पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. ग्रामीणों ने कार में रखी महंगी शराब की काफी बोतलें अपने घर ले गए. इस दौरान महिलाओं ने भी शराब की बोतलें लूटी. मौके पर पुलिस के पहुंचते-पहुंचते लोगों ने आधा से ज्यादा शराब की बोतलें लूट ली.