औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में आरजेडी नेता की गाड़ी में आग लगा दी गई. जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक और पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता की बोलेरो को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. आग लगने के बाद बोलेरो वाहन धू-धू कर जल गया. यह घटना औरंगाबाद बाईपास के पास उनके आईटीआई कॉलेज के पास की है.
ये भी पढ़ें : Burning car : नवादा में धू-धूकर जली कार, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखे VIDEO
आग से पूरी तरह जल गई बोलेरो : बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास खड़ी आरजेडी के पूर्व विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो मंगलवार की शाम असामाजिक तत्वों ने जला दी. इससे उनका वाहन पूरी तरह से जल गया है. गाड़ी में आग लगने की सूचना पर अपने गांव से बाईपास पहुंचे विधायक के पुत्र ने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे बुझाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है.