बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी को लगाया जा रहा टीका - औरंगाबाद जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. बिहार में 300 जगहों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

aurangabad
औरंगाबाद जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत

By

Published : Jan 16, 2021, 1:34 PM IST

औरंगाबाद:डीआरसीसी केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. डीएम सौरभ जोरवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ अकरम अली, डॉक्टर महेंद्र प्रताप, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार और सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें.. मसौढ़ी में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, 19 सौ से अधिक लोग टीकाकरण के लिए पंजीकृत

नागेंद्र केशरी को दिया गया पहला टीका
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. उद्घाटन के बाद सबसे पहले जिला स्वस्थ्य समिति से जुड़े कर्मी नागेंद्र केशरी को यह टीका दिया गया. टीका लेने के बाद नागेंद्र ने बताया कि टीका लेने से पहले भी उन्हें ना तो किसी तरह की घबराहट थी और ना ही टीका लेने के बाद ही किसी तरह की कोई दिक्कत उन्हें हो रही है. टीकाकरण को लेकर उनका कांसेप्ट पूरी तरह क्लीयर था.

औरंगाबाद जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत

डीएम ने जिलावासियों को दी बधाई
औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने इसे लेकर जिलावासियों को बधाई दी और कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और ओल्ड एज के लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा. उसके बाद अन्य तमाम रेजिस्टर्ड लोगों को इसका टीका लगाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details