औरंगाबाद:सोमवार को हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य जारी है. जिले के तीनों प्रखंड दाउदनगर, बारुण और औरंगाबाद की 38 पंचायतों की गिनती मंगलवार को ही समाप्त हो जाएगी. मतों की गिनती के लिए प्रखंड मुख्यालय पर ही केंद्र बनाया गया है.
मतगणना का कार्य शुरू
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को ही प्रथम चरण के चुनाव हुए थे. इसमें जिले के 3 प्रखंडों के 38 पंचायतों में मतदान हुए थे. बारुण प्रखंड के 14, दाउदनगर के 13 और औरंगाबाद प्रखंड के 11 पंचायतों के लिए सोमवार को मतदान हुए, जिसके लिए 178 बूथ बनाये गए थे.