बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः कोरोना संदिग्ध युवक की मौत, मेडिकल टीम ने लिया मृतक का सैंपल, परिजन हुए क्वॉरेंटाइन

कोरोना के भय से लव कुश के अंतिम संस्कार में शामिल होने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया. मेडिकल टीम ने मृतक के परिजनों को क्वॉरेनटाइन करते हुए ग्रामीणों को घर पर जाने से पाबंदी लगा दी है.

aurangabad
दधपी गांव में एक युवक की मौत

By

Published : Apr 26, 2020, 11:35 PM IST

औरंगाबाद: जिले के गोह थानाक्षेत्र के दधपी गांव में एक युवक की मौत अज्ञात बीमारी से हो गई. ग्रामीणों ने युवक की मौत कोरोना संक्रमण से होने का संदेह जताया है. सूचना पाते ही मेडिकल टीम गांव पहुंच कर मृतक का सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा दिया. वहीं, मृतक का अंतिम संस्कार देवहरा पुनपुन नदी घाट पर किया गया.

जानकारी के मुताबिक जितेंद्र साव का 18 वर्षीय पुत्र लव कुश कुमार 5 मार्च को दिल्ली से घर वापस आया. एक सप्ताह पूर्व से ही वह बुखार से पीड़ित था. लॉक डाउन के कारण परिजन दवा लाकर देते रहे. स्थिति खराब होने पर ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार को सूचना दी. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि ने एम्बुलेंस बुलाया. इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को उसी एम्बुलेंस से भेजा. मेडिकल टीम के गांव में पहुंचते ही लव कुश की मौत हो गई.

मृतक के गांव में मौजूद मेडिकल टीम

मेडिकल टीम ने करवाया अंतिम संस्कार

सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली ने बताया कि औरंगाबाद से मेडिकल टीम गठन कर सैंपल लेने के लिए पहुंची. वहीं, मेडिकल टीम के आदेशानुसार शव का अंतिम संस्कार पुनपुन नदी घाट पर किया गया. फिलहाल मृतक के परिजनों को घर में क्वॉरेनटाइन किया गया है. वहीं, ग्रामीणों को मृतक के घर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि, लवकुश की मौत किस बीमारी से हुई इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details