बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः 10 लाख श्रद्धालुओं ने देव सूरजकुंड में भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य - aurangabad

बिहार के विभिन्न जिलों से ही नहीं पड़ोसी राज्य झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और भारत के कई राज्यों के श्रद्धालु सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे थे. तकरीबन 10 लाख श्रद्धालुओं ने देव सूरजकुंड में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 12, 2019, 11:24 AM IST

औरंगाबादः लोक आस्था के महान पर्व पर सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के लिए यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. देव स्थित प्रसिद्ध सूरज कुंड एवं सूर्य मंदिर में चैत माह के लोकपर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी.

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

बिहार के औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक देव सूरजकुंड तलाब में अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यहां बिहार के विभिन्न जिलों से ही नहीं पड़ोसी राज्य झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और भारत के कई राज्यों के श्रद्धालु सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे थे.

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

कुष्ठ रोगियों के लिए वरदान
ऐसी मान्यता है कि देवनगरी सूरजकुंड का पानी कुष्ठ रोगियों के लिए वरदान है. देव सूर्य मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित सूरजकुंड तालाब जिसे कष्ट निवारक के नाम से जाना जाता है. इस तालाब में स्नान करने से सर्व व्याधि से ग्रसित बीमारियां दूर हो जाती हैं. उस निवारक तालाब के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं. इसलिए चैत माह एवं कार्तिक माह में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ती है.

छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पटना में भी समाप्त हुआ छठ
उधर, राजधानी पटना में भी उदयीमान भास्कर को सुबह अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे चलने वाला निर्जला व्रत समाप्त हो गया. पटना के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी. एक तरफ श्रद्धालु घाटों पर छठ मैया के गीत गाते नजर आ रहे थे तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन छठ घाटों पर आए श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने में जुटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details