औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर-पटना मार्ग पर केरा गांव के समीप एक कार से लगभग 40 लाख रुपये की ब्राउन सुगर जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक पटना में आयोजित वैवाहिक समारोह से वापस औरंगाबाद लौट रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
औरंगाबाद में 40 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 4 गिरफ्तार - ब्राउन शुगर जब्त
चारों गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ (हिरोइन और ब्राउन शुगर) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बारुण थाना के भोपतपुर निवासी फिरोज आलम, औरंगाबाद नगर थाना के कलामी मुहल्ला निवासी आसिफ एकबाल, रोहतास जिले के सासाराम निवासी नेयाज अहमद और औरंगाबाद नगर थाना के नवाडीह बिगहा निवासी रशीद आलम के रुप में की गई है.
आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के संबंध में चारों गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ (हिरोइन और ब्राउन शुगर) की तस्करी करने के लिए एफआईआर दर्ज करायी गई है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, कार सवार आरोपियों का कहना है कि उन्हें उनके ही गांव के एक व्यक्ति, जो कि वाहन पर ही साथ में आ रहा था, उसी ने फंसाया है. यह पैकेट उसी ने गाड़ी में जानबूझ कर रखा है.