औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के खैरा नहर गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत (Youth died in Aurangabad road accident) हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी लालमोहर प्रजापति के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. मृतक के घर में गुरुवार की रात्रि में ही बहन की शादी और भाई के तिलक का रस्म पूरा हुआ था. सुबह बहन की विदागिरी के बाद एक रिश्तेदार को छोड़ने डेहरी गया था.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Aurangabad: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोग घायल
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: बारुण खैरा नहर से सटे रेलवे अंडर पास के समीप पेट्रोलिंग से वापस आ रही बारुण थाना की पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया. जहां, चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. बारुण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. पिपरा के ग्रामीण और परिजन आनन फानन में पीएसची बारुण पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.